मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 27 पर्यटकों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद देश भर के साथ मप्र में भी विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। आज भी भोपाल सहित मप्र के अलग-अलग जिलों में प्रदर्शन किए जा रहे हैं।
बुधवार को भोपाल सहित प्रदेश भर में देर रात तक हुए प्रदर्शन बुधवार को पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में भोपाल सहित पूरे प्रदेश भर में प्रदर्शन हुए। शाम को भोपाल में कांग्रेस नेताओं ने दिग्विजय सिंह, जीतू पटवारी, आरिफ मसूद के साथ केंडल मार्च निकाला। इस दौरान आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए गए।
उमा भारती बोलीं- आतंकवादियों के हौसले बढ़ाने के लिए राहुल गांधी जैसे नेता जिम्मेदार पहलगाम की घटना पर पूर्व सीएम उमा भारती ने ट्वीट कर लिखा- कश्मीर के पहलगाम में हुआ हमला राष्ट्रीय एकात्मकता के लिए बहुत बड़ी चुनौती है आतंकवादी कश्मीर प्रांत को भारत से अलग दिखाना चाहते हैं। आतंकवादियों के इस तरह के हौसलों को बढ़ाने के लिए राहुल गांधी जैसे वह सभी नेता जिम्मेदार हैं जो धारा 370 को हटाए जाने का विरोध करते रहे। कश्मीर भारत का अभिन्न राज्य है शहीद हुए पर्यटकों को शहादत को नमन।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की भोपाल महानगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने भारत माता चौराहा पर पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया । परिषद के कार्यकर्ताओं ने आतंकी हमले के खिलाफ आवाज़ बुलंद करते हुए पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला दहन किया।
प्रदर्शन के दौरान परिषद कार्यकर्ताओं ने "पाकिस्तान मुर्दाबाद", "आतंकवाद मुर्दाबाद", और "भारत माता की जय" जैसे नारों से विरोध किया । लगभग दो घंटे तक चले इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं उपस्थित रहे।
भोपाल में होंगे ये प्रदर्शन