कश्मीर का टूर कैंसिल कर रहे एमपी के लोग:भोपाल में बुकिंग कराने कोई नहीं आ रहा

Updated on 24-04-2025 12:10 PM

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 27 पर्यटकों की मौत हो गई। इस घटना के बाद भोपाल समेत मध्यप्रदेश से गर्मी की छुट्‌टी में घूमने के लिए कश्मीर जाने वाले लोग अपने ट्रिप कैंसिल कर रहे हैं। भोपाल में बुधवार को कश्मीर के टूर की बुकिंग कराने कोई नहीं पहुंचा। इंदौर, उज्जैन, जबलपुर-ग्वालियर में भी ऐसी ही स्थिति रही। यहां 200 से ज्यादा बुकिंग कैंसिल हो गईं।

टूरिस्ट सिर्फ अप्रैल ही नहीं, मई और जून की बुकिंग भी कैंसिल कर रहे हैं। ज्यादातर लोगों ने 1 मई के बाद कश्मीर घूमने का प्लान बनाया था, क्योंकि डेढ़ महीने के लिए बच्चों के स्कूल की छुटि्टयां लग रही थी। वे कश्मीर ट्रिप कैंसिल करने के बाद अब हिमाचल प्रदेश या उत्तराखंड घूमने के लिए पूछताछ कर रहे हैं।

भोपाल के विजय सिंह ने कहा- मई में बच्चों की स्कूल की छुट्‌टी लग रही थी इसलिए परिवार समेत वैष्णोदेवी और श्रीनगर जाने का प्लान था, जो कैंसिल कर दिया है। अब नैनीताल जाने का प्लान बना रहे हैं।

कश्मीर न जाते हुए हिमाचल-उत्तराखंड का प्लान भोपाल में ट्रेवल्स संचालक एसके पाली बताते हैं- भोपाल से कश्मीर, हिमाचल प्रदेश या उत्तराखंड घूमने जाने वाले टूरिस्ट दिल्ली या ग्वालियर तक फोर व्हीलर से जाते हैं। यदि बड़ी फैमिली है तो ट्रेवलर जैसी गाड़ियों को सीधे वहां तक ले जाते हैं। पहलगाम, गुलमर्ग, श्रीनगर, वैष्णोदेवी के लिए भी बुकिंग होती है, लेकिन पहलगाम में आतंकी हमले के बाद वे लोग चिंतित हैं, जो 1 मई के बाद घूमने जाने वाले हैं।

ट्रेवल्स संचालक बोले- कश्मीर के पर्यटक कम होंगे भोपाल के ही ट्रेवल्स संचालक योगेंद्र सिंह गुड्‌डू चौहान का कहना है- टूरिस्ट प्लेस पहलगाम में आतंकी हमले से सिर्फ वहां के होटल इंडस्ट्री या अन्य कारोबार पर ही नहीं, मध्यप्रदेश की ट्रेवल्स इंडस्ट्री पर भी असर पड़ेगा। हर साल मई में स्कूलों की छुट्‌टी लगने पर लोग फैमिली समेत कश्मीर जाते हैं। इनमें से ज्यादातर फोर व्हीलर या बसों से जाते हैं। आने वाले दिनों में इनकी बुकिंग घट जाएगी।

अब कश्मीर टूरिज्म को प्रमोट नहीं करेंगे भोपाल के आईएसबीटी स्थित ट्रेवल्स कंपनी के संचालक विजय श्रीवास्तव ने बताया- भोपाल के दो टूरिस्ट बुधवार को बस से ग्वालियर होते हुए कश्मीर जाने वाले थे, लेकिन उन्होंने अपने बुकिंग कैंसिल करा दी।

देवास के प्राइमेक्स ट्रेवल्स के पल्लव सिंह ठाकुर ने कहा कि मई में 25 हजार रुपए में कश्मीर टूर करवा रहे थे। जिसमें 5 नाइट का पैकेज था। श्रीनगर, गुलमर्ग, पहलगाम में नाइट स्टे भी रखा था लेकिन आतंकी हमले के बाद यह टूर कैंसिल कर दिया है। इसमें देवास के टूरिस्ट भी शामिल थे। हम अब कश्मीर टूरिज्म को प्रमोट नहीं करेंगे।

इंदौर: 50 लोगों ने कैंसिल किए टूर पहलगाम में टूरिस्ट को निशाना बनाकर हत्या करने के बाद से इंदौर से कश्मीर जाने वाले पर्यटकों ने टूर पैकेज कैंसिल करा दिए हैं। इंदौर के ट्रैवल एजेंट्स से मिली जानकारी के अनुसार, 22 अप्रैल को आतंकी घटना के बाद से बुधवार शाम तक 50 से ज्यादा लोगों ने टूर कैंसिल कराए हैं। 20 से ज्यादा ने रिशेड्यूल किए हैं।

उज्जैन: कश्मीर नहीं, अब हिमाचल प्रदेश का प्लान उज्जैन में मेक माय ट्रिप का संचालन करने वाले शुभम जैन ने बताया- अभी कश्मीर घूमने का पीक सीजन है। 11 लोगों का ग्रुप जाने वाला था लेकिन पहलगाम में आतंकी घटना के बाद उन्होंने कहा है कि एक-दो दिन में जवाब देंगे, नहीं तो ट्रिप कैंसिल कर देना। दिल्ली के एक ग्रुप ने भी बुकिंग करवा रखी थी। उन्होंने तो मना ही कर दिया है।

शुभम ने बताया कि अब हम भी लोगों को समझाइश दे रहे हैं कि कश्मीर नहीं जाएं। इससे अच्छा हिमाचल प्रदेश का प्लान कर लें।

3 जुलाई से अमरनाथ यात्रा शुरू होने वाली है। उज्जैन में बीते 24 साल से अमरनाथ के लिए जत्था ले जाने वाले मनोज ने बताया- 14 अप्रैल से बुकिंग शुरू हुई है। रोज 20-25 लोग पूछताछ के लिए आते थे, लेकिन बुधवार को एक भी व्यक्ति नहीं आया। इसमें सबसे ज्यादा पहलगाम से बुकिंग होती थी, बालटाल से कम होती थी। पहलगाम हमले के बाद डर के कारण लोग नहीं आए।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 24 April 2025
पीथमपुर से 76 किमी दूर बदनावर में प्रदेश का पहला पीएम मित्र पार्क बनेगा। यह पार्क 2158 एकड़ (873 हेक्टेयर) में तैयार होगा। केंद्र सरकार ने इसके लिए 2100 करोड़…
 24 April 2025
भोपाल के अब्बास नगर के नाले में बुधवार दोपहर एक नवजात का शव मिला है। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पीएम के…
 24 April 2025
चुनावों में लगातार हार के बाद अब कांग्रेस अपने कैडर को मजबूत करने के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू करने जा रही है। 9 अप्रैल को अहमदाबाद अधिवेशन के बाद अखिल…
 24 April 2025
मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 27 पर्यटकों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद देश भर के साथ मप्र में भी विरोध…
 24 April 2025
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 27 पर्यटकों की मौत हो गई। इस घटना के बाद भोपाल समेत मध्यप्रदेश से गर्मी की छुट्‌टी में घूमने के लिए कश्मीर…
 24 April 2025
साल 2008 के मालेगांव बम धमाके के आरोपों से घिरी भोपाल से बीजेपी की सांसद रहीं प्रज्ञा सिंह ठाकुर सहित सात आरोपियों को एनआईए (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) ने मौत की…
 24 April 2025
पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में भोपाल में भी प्रदर्शन जारी है। गुरुवार को थोक दवा व्यापारी काली पट्‌टी लगाकर दुकानों में काम करेंगे। वहीं, शाम 6 बजे तक…
 24 April 2025
भोपाल में अधूरी नल-जल योजनाओं को लेकर गुरुवार को जिला पंचायत उपाध्यक्ष मोहन सिंह जाट और सदस्य भूख हड़ताल पर बैठेंगे। उन्होंने चार दिन पहले कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह को…
 24 April 2025
भोपाल। प्रदेश में किंग कोबरा की आबादी बढ़ाने की दिशा में कर्नाटक से लाए गए दो मेल किंग कोबरा को वन विहार भोपाल में रखा गया है। इसके बदले में प्रदेश…
Advt.