प्रशासन की लापरवाही:स्मार्ट सिटी एबीडी एरिया के खाली मकानों में बना लिए अवैध गोदाम, हो रही गैस रिफिलिंग

Updated on 20-04-2025 01:44 PM

स्मार्ट सिटी डेवलप करने के लिए आठ साल पहले टीटी नगर के जिस इलाके से करीब 2000 मकान खाली कराने की शुरुआत हुई थी, उनमें से ज्यादातर खाली हो गए हैं। लेकिन 342 एकड़ का यह एबीडी एरिया अवैध कारोबार का अड्डा बन गया है।

पूरे इलाके में खंडहर बन चुके 1500 से अधिक मकानों पर अवैध कब्जे हो रहे हैं। झुग्गियां बन रही हैं। बुलेवर्ड स्ट्रीट पर पनप चुके सब्जी बाजार के व्यापारियों ने इनमें गोदाम बना लिए हैं। अवैध गैस रिफिलिंग का कारोबार यहां बदस्तूर जारी है।

स्मार्ट सिटी का यह एरिया डेवलप नहीं हुआ। प्रशासन इन मकानों को जमींदोज भी नहीं कर सका। लगातार अनदेखी का नतीजा यह है कि अब स्मार्ट सिटी कंपनी के लिए यहां सर्विस रोड बनाना भी मुश्किल हो गया है। प्लेटिनम प्लाजा के पास लगभग 20 करोड़ रुपए में बेचे गए जिस प्लॉट पर अतिक्रमण के कारण स्मार्ट सिटी पर जुर्माना लग चुका है, तीन बार की कोशिश के बावजूद वहां से अवैध कब्जे नहीं हटाए जा सके हैं।

तीन हफ्ते पहले 7 अप्रैल को कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने स्मार्ट सिटी के विकास में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए एक समिति बनाई। लेकिन तीन हफ्तों में भी एक भी बाधा दूर नहीं हो सकी है।

तीन हफ्ते पहले कलेक्टर ने बनाई समिति, लेकिन कोई फायदा नहीं

सीन: 1 -माता मंदिर के पीछे 54 ब्लॉक में एच टाइप के खंडहर में अंसार अहमद उर्फ आशु अवैध रूप से रसोई गैस ऑटो और कारों में भरने का कारोबार चला रहा है। अवैध बिजली कनेक्शन है । मौके पर मिले विशाल ने बताया कि एक सिलेंडर 1100 रुपए में रिफिल किया जाता है। पास ही स्थित गैराज में गैस सिलेंडर के लिए गोदाम बनाकर रखा गया है। सुबह से शाम तक यहां हर रोज 25 से 30 सिलेंडर रिफिल किए जाते हैं। खाद्य एवं आपूर्ति अमले ने , 4 मार्च को यहां कार्रवाई की थी। कार्रवाई के चंद रोज बाद दोबारा अवैध रिफिलिंग शुरू कर दी।

सीन: 2 -प्लेटिनम प्लाजा और 98 क्वार्टर्स के बीच वाले हिस्से में लगभग सभी सरकारी क्वार्टर्स को तोड़ा जा चुका है। बावजूद इसके करीब 10 छोटे-छोटे निर्माण मौजूद हैं। इनमें से कुछ को लोगों ने किराए पर दे रखा है। इन अवैध निर्माणों में डीजे की दुकान और फल बेचने वाले का गोदाम चल रहा है। यही नहीं, 98 क्वार्टर्स की ओर वाली लाइन में सरकारी आवास को तोड़ने के खंडहर में फिर से कब्जा कर लिया गया है। यहां न सिर्फ परिवार रह रहा है। पाल समाज के मंदिर के आसपास मौजूद छोटे-छोटे मंदिरों के नाम पर बार-बार कार्रवाई में अड़ंगा डाला जा रहा है। बीते 10 दिन में टीम यहां तीन बार कार्रवाई करने तो पहुंची, लेकिन हर बार इसे बिना कार्रवाई ही लौटना पड़ता है।

सीन: 3- नॉर्थ टीटी नगर के जवाहर चौक के पास वाले हिस्से में ब्लॉक 12 की लाइन को खाली कराकर मकानों के खिड़की दरवाजे आदि निकाले जा चुके हैं। ऐसे में यह मकान खंडहर होकर लंबे समय से खाली थे। लेकिन, अब इन खंडहरों में आसपास के दुकानदारों ने कब्जा शुरू कर दिया है। जवाहर चौक और आसपास दुकानें लगाने वाले लोग खंडहरों को बतौर गोदाम इस्तेमाल कर रहे हैं। इससे आगे इलाके में दिनभर रसोई गैस के सिलेंडरों से भरे ट्रकों का जमावड़ा रहता है। गैस एजेंसी संचालकों ने क्षेत्र को ट्रांजिट पॉइंट बना लिया है। झरनेश्वर मंदिर की ओर स्कूल और कॉलेज बस संचालकों ने अपना यार्ड बना कर कब्जा कर लिया है।

कार्रवाई के लिए टीम बनाई गई। कार्रवाई भी की जा रही है। अगर कहीं कुछ गलत चल रहा है तो आप बता दें, कार्रवाई की जाएगी। कौशलेंद्र विक्रम सिंह, कलेक्टर, भोपाल



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 24 April 2025
पीथमपुर से 76 किमी दूर बदनावर में प्रदेश का पहला पीएम मित्र पार्क बनेगा। यह पार्क 2158 एकड़ (873 हेक्टेयर) में तैयार होगा। केंद्र सरकार ने इसके लिए 2100 करोड़…
 24 April 2025
भोपाल के अब्बास नगर के नाले में बुधवार दोपहर एक नवजात का शव मिला है। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पीएम के…
 24 April 2025
चुनावों में लगातार हार के बाद अब कांग्रेस अपने कैडर को मजबूत करने के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू करने जा रही है। 9 अप्रैल को अहमदाबाद अधिवेशन के बाद अखिल…
 24 April 2025
मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 27 पर्यटकों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद देश भर के साथ मप्र में भी विरोध…
 24 April 2025
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 27 पर्यटकों की मौत हो गई। इस घटना के बाद भोपाल समेत मध्यप्रदेश से गर्मी की छुट्‌टी में घूमने के लिए कश्मीर…
 24 April 2025
साल 2008 के मालेगांव बम धमाके के आरोपों से घिरी भोपाल से बीजेपी की सांसद रहीं प्रज्ञा सिंह ठाकुर सहित सात आरोपियों को एनआईए (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) ने मौत की…
 24 April 2025
पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में भोपाल में भी प्रदर्शन जारी है। गुरुवार को थोक दवा व्यापारी काली पट्‌टी लगाकर दुकानों में काम करेंगे। वहीं, शाम 6 बजे तक…
 24 April 2025
भोपाल में अधूरी नल-जल योजनाओं को लेकर गुरुवार को जिला पंचायत उपाध्यक्ष मोहन सिंह जाट और सदस्य भूख हड़ताल पर बैठेंगे। उन्होंने चार दिन पहले कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह को…
 24 April 2025
भोपाल। प्रदेश में किंग कोबरा की आबादी बढ़ाने की दिशा में कर्नाटक से लाए गए दो मेल किंग कोबरा को वन विहार भोपाल में रखा गया है। इसके बदले में प्रदेश…
Advt.