पराली जलाने वालों के खिलाफ प्रशासन की ओर से कार्रवाई शुरू कर दी गई है। शनिवार को पटवारी, नगर निगम के वार्ड प्रभारी, पंचायत सचिव और ग्राम विस्तार अधिकारी की टीमें सक्रिय रहीं। इस दौरान कोलार में टीम ने अमरावदकला में खेत में पराली जलते पकड़ी। तब फायर ब्रिगेड बुलाकर न सिर्फ आग बुझाई गई, बल्कि संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए कोलार थाने में आवेदन भी दिया गया है।
नगर निगम के साथ टीम ने कटारा हिल्स में किसान पर 7500 रुपए का जुर्माना लगाया। इसके अलावा मिसरोद, बर्रई और कटारा हिल्स में पराली जलाने के चार प्रकरण बनाए गए हैं। कोलार एसडीएम रविशंकर राय ने बताया कि जो चार प्रकरण तैयार किए गए हैं उनमें किसानों की जमीन का रकबा निकाला जा रहा है।
इसके आधार पर ही यह तय होगा कि किस पर कितना जुर्माना लगाया जाए। रविवार को इसकी जानकारी निकालकर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि कलेक्टर पराली जलाने पर जुर्माना लगाने के आदेश के बावजूद शहर और आसपास खेतों में बहुतायत में पराली जलाई जा रही है। लेकिन, कार्रवाई नहीं की जा रही थी। दैनिक भास्कर ने शनिवार के अंक में ग्राउंड रिपोर्ट प्रकाशित कर इस मुद्दे को उठाया। इसके बाद जिम्मेदारों की ओर से कार्रवाई की गई।
ग्रामीणों को किया जा रहा जागरूक
पराली जलाने के मामले में किसानों को जागरूक किया जा रहा है। इसके तहत शनिवार को बैरसिया में राजस्व विभाग और जनपद पंचायत के अमले ने किसानों की चौपाल लगाकर बातचीत की। इसके अलावा सख्ती भी की जा रही है।
-कौशलेंद्र विक्रम सिंह, कलेक्टर, भोपाल