52 की उम्र भी क्यों कुंवारी हैं जोया अख्तर? पिता जावेद ने बताया कारण और एक्स बहू से पहली मुलाकात पर भी बोले
Updated on
04-04-2025 05:30 PM
गीतकार जावेद एख्तर के बेटे फरहान अख्तर ने दो शादी की और बेटी जोया अख्तर ने एक भी नहीं। स्क्रीनप्ले राइटर ने बताया कि जब उनके बच्चे 17-19 साल के हो गए तो उन्होंने उन्हें बिठाकर कहा कि अगर वो शादी करना चाहते हैं तो उन्हे अपना पार्टनर खुद ही खोजना होगा। बेटे ने उनकी सलाह को इतनी गंभीरता से लिया कि फरहान ने उन्हें शादी के एक महीने तक कुछ नहीं बताया और फेरे लेने के दो दिन पहले उन्होंने उनकी एक्स वाइफ अधुना से मुलाकात की थी।