'घोस्ट राइडर' फेम निकोलस केज के बेटे को कोर्ट ने सुनाई सजा, अपनी मां पर ही किया था जानलेवा हमला!
Updated on
04-04-2025 05:29 PM
हॉलीवुड सुपरस्टार और 'घोस्ट राइडर' फेम निकोलस केज के बेटे वेस्टन केज को कोर्ट ने गुंडागर्दी के मामले में सजा सुनाई है। वेस्टन पर अपनी मां क्रिस्टीना फुल्टन पर हमला करने के आरोप लगे थे। हालांकि, 34 साल के वेस्टन जेल जाने से बच गए हैं। लॉस एंजिल्स की एक अदालत ने वेस्टन केज को जैसे ही दोषी करार दिया, उन्होंने दो साल के मेंटल हेल्थ डायवर्जन प्रोग्राम की अनुमति का हवाला दिया और जेल की सजा से बच गए। म्यूजिशियन वेस्टन केज पर आरोप लगाया था कि उन्होंने अपनी मां और 57 साल की एक्ट्रेस क्रिस्टीना पर अपार्टमेंट के बाहर 'झपट्टा मारा' और उन पर हिंसक हमला किया।'रोलिंग स्टोन' की रिपोर्ट के मुताबिक, लॉस एंजिल्स काउंटी के जज एनरिक मोंगुइया ने माना कि वेस्ट केज को मेंटल हेल्थ से जुड़ी समस्या है। वह पीड़ित हैं और उन पर जो आरोप लगे हैं वह उनके मानसिक विकार के ब्रेकडाउन की वजह से ही हुए।