सुभाष नगर वो क्षेत्र है जो एमपी नगर और अरेरा हिल्स को मेन रेलवे स्टेशन और भेल व रायसेन रोड से जोड़ता है। ट्रैफिक के लिहाज से महत्वपूर्ण जंक्शन पर अभी तीन लेयर में ट्रैफिक है। मेट्रो के साथ आरओबी की एक और आर्म बनने से पांच लेयर पर आवागमन होगा। अभी यहां पीसीयू 12000 है।
समझें... कहां-क्या
तीसरी लेयर में आरओबी बनने से यह फायदा मिला 23 जनवरी 2022 को इस आरओबी से ट्रैफिक शुरू होने के बाद से सुभाष नगर, रचना नगर और रचना नगर अंडर ब्रिज के साथ अशोका गार्डन पर उस समय लगने वाले जाम से राहत मिली है। आरओबी से एमपी नगर और प्रभात चौराहा क्षेत्र से भोपाल स्टेशन, अशोका गार्डन-पिपलानी, गोविंदपुरा, एमपी नगर, रचना नगर की ओर आने-जाने वाले लोगों को सुविधा हो गई है।