स्वास्थ्य संस्थाओं में उपकरण और मानव संसाधन की उपलब्धता समयबद्ध रूप से सुनिश्चित की जाये: उप मुख्यमंत्री शुक्ल

Updated on 09-04-2025 01:06 PM

उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए स्वास्थ्य संस्थाओं में उपकरण की उपलब्धता और मानव संसाधन की नियुक्ति समयबद्ध रूप से सुनिश्चित की जाये। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने मंत्रालय में लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के विभिन्न विषयों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक प्रभावी, सुलभ एवं जनोन्मुखी बनाने के लिए महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई और आवश्यक निर्देश दिये।

अनमोल 2.0 पोर्टल के क्रियान्वयन की समीक्षा की

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने फार्मासिस्ट ग्रेड-2, नेत्र सहायक एवं ओ.टी. टेक्नीशियन के पदों की समयबद्ध भर्ती के लिए आवश्यक प्रावधान करने के निर्देश दिये। साथ ही नर्सिंग पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया कर्मचारी चयन मंडल (ई.एस.बी.) के माध्यम से भी प्रारंभ किए जाने के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने अनमोल 2.0 पोर्टल के क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अनमोल पोर्टल के माध्यम से गर्भवती महिलाओं की डाटा एंट्री, फॉलोअप और रिपोर्टिंग की प्रक्रिया सुनिश्चित होनी चाहिए। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि यह पोर्टल स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती देने के साथ-साथ मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को घटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा।

चिकित्सा महाविद्यालयों में कैथ लैब और कैंसर केयर ब्लॉक की स्थापना के लिए करें आवश्यक कार्यवाही

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने समस्त चिकित्सा महाविद्यालयों में कैथ लैब और कैंसर केयर ब्लॉक की स्थापना के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रत्येक ब्लॉक में डायलिसिस यूनिट एवं ब्लड स्टोरेज यूनिट की स्थापना सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने गंभीर बीमारी की स्थिति में नवीन स्थानांतरण नीति के तहत अनुमोदन उपरांत आवश्यक आदेश जारी करने के निर्देश दिए। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने ऑनलाईन स्थानांतरण पोर्टल (ई-एचआरएमएस) की समीक्षा की और 10 दिवस के भीतर समस्त औपचारिकताएं पूर्ण करने के निर्देश दिए।

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कैबिनेट अनुमोदन के लंबित प्रस्तावों की समीक्षा की। जिनमें सतना मेडिकल कॉलेज अस्पताल की स्वीकृति, नवीन जिलों में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सी.एम.एच.ओ.) कार्यालय की स्थापना, रीवा एवं इंदौर मेडिकल कॉलेज के उन्नयन के प्रस्ताव सम्मिलित हैं। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने श्योपुर एवं सिंगरौली मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा शिक्षकों की नियुक्ति, फर्नीचर, उपकरण की व्यवस्था समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए जिससे आगामी ऐकडेमिक सत्र से इनका संचालन प्रारम्भ किया जा सके। 

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने नवीन आईपीएचएस मानकों के अनुसार प्रत्येक जिला चिकित्सालय में फॉरेंसिक विशेषज्ञ की नियुक्ति के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। पूर्व की स्वास्थ्य निवेश नीति से संबंधित लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के साथ-साथ नवीन स्वास्थ्य निवेश नीति के तहत A, B एवं C श्रेणीकरण कर प्राप्त आवेदनों का निराकरण भी प्राथमिकता से करने को कहा। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने निर्देश दिए कि सीएचसी को एफ.आर.यू. (फ़र्स्ट रेफ़रल यूनिट) के रूप में विकसित करने के लिए आवश्यक स्पेशलिस्ट की नियुक्ति की कार्यवाही शीघ्र पूरी की जाए। ग्वालियर मेडिकल कॉलेज के लिये 450 स्टाफ नर्स की भर्ती प्रक्रिया शीघ्र पूरा करने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा श्री संदीप यादव, आयुक्त श्री तरुण राठी सहित विभागीय वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 17 April 2025
कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं के खिलाफ ईडी द्वारा चार्ज शीट पेश किए जाने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को पूरे प्रदेश में प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपे। भोपाल…
 17 April 2025
भोपाल। कांग्रेस नेत्री रहीं सरला मिश्रा की संदिग्ध मौत के मामले में थाना टीटी नगर पुलिस द्वारा कोर्ट में पेश की गई खात्मा रिपोर्ट को न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी पलक…
 17 April 2025
ओले-बारिश और आंधी का सिस्टम कमजोर पड़ते ही मध्यप्रदेश में गर्मी का असर बढ़ गया है। राजधानी भोपाल में धूप से बचने के लिए छाते निकल गए हैं। वहीं, इंदौर…
 17 April 2025
भोपाल में आपदा प्रबंधन की तैयारियों को परखने और आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से आज (17 अप्रैल) भोपाल सहित प्रदेश के 10 जिलों में रासायनिक औद्योगिक आपदा पर…
 17 April 2025
निशातपुरा इलाके में एक टैक्सी चालक ने वाहन को टक्कर मार दी। इसके बाद आरोपी चालक को पकड़ कर भीड़ में जमकर पीट दिया। इससे चालक को गंभीर चोटें आई…
 17 April 2025
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की चार्जशीट में भोपाल के डॉ. श्याम अग्रवाल और आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के बीच करीबी कारोबारी रिश्तों के बारे में बड़ा खुलासा हुआ है।…
 17 April 2025
सीएम डॉ मोहन यादव ने बुधवार को मंडला जिले के टिकरवारा से लाड़ली बहना योजना की क़िस्त महिलाओं के खातों में ट्रांसफर की। सीएम के मंडला दौरे के बाद पीसीसी…
 17 April 2025
पिछले सोमवार यानी 7 अप्रैल को सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने भोपाल के तात्या टोपे स्टेडियम में एक अहम बैठक आयोजित की। जिसमें उन्होंने कहा…
 17 April 2025
भोपाल। मोहन सरकार की दुविधा इन दिनों बढ़ी हुई है। तत्कालीन शिवराज सरकार के समय के एक के बाद एक ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जिनमें अधिकारियों के विरुद्ध सीधी…
Advt.