निशातपुरा इलाके में एक टैक्सी चालक ने वाहन को टक्कर मार दी। इसके बाद आरोपी चालक को पकड़ कर भीड़ में जमकर पीट दिया। इससे चालक को गंभीर चोटें आई और उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। हादसा मंगलवार रात का बताया जा रहा है।
चालक को पीटने वाली भीड़ के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर, बुधवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाना निशातपुरा का घेराव कर दिया, इसके बाद थाना परिसर में ही प्रदर्शन कर रहे लोग धरने पर बैठ गए। बुधवार की रात पुलिस ने FIR की तब धरना खत्म किया गया।
पुलिस के मुताबिक घर लौटते समय टैक्सी चालक रास्ते में खड़े वाहनों को टक्कर मारता हुआ निकल गया। लोगों ने पीछा कर उसे रोका और कार से बाहर निकालकर मारपीट शुरू कर दी। उसे पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया। पुलिस के मुताबिक उस समय टैक्सी चालक नशे की हालत में था।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की तस्दीक की। पुलिस ने शाहरुख, रहमान, बाबर सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी रूपेश दुबे ने बताया टैक्सी चालक की नशे में होने की बात सामने आई है। इसकी जांच करा रहे हैं।चालक की टैक्सी की नंबर प्लेट पर मप्र शासन लिखा हुआ है।