महिला शिक्षा और सामाजिक न्याय की प्रेरणादायक कहानी पर आधारित फिल्म 'फुले' (PHULE) को समर्थन देने के लिए बहुजन इंटेलेक्ट ने एक सिनेमा जागरूकता अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत भोपाल में 6 अप्रैल को एक शांतिपूर्ण पैदल मार्च का आयोजन किया जा रहा है।
यह फिल्म महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले के ऐतिहासिक संघर्ष को दर्शाती है, जो शिक्षा, समानता और सामाजिक बदलाव के लिए उनके योगदान को श्रद्धांजलि देती है। बहुजन इंटेलेक्ट के संस्थापक डॉ. (मेजर) मनोज राजे ने कहा, ‘PHULE’ केवल एक फिल्म नहीं, बल्कि एक आंदोलन है जो समाज में विचार और बदलाव की चेतना जगाने का प्रयास करता है।
ऐसी फिल्मों को समर्थन देना समय की मांग है। ये पैदल मार्च रविवार, 6 अप्रैल को शाम 5:30 बजे से अंबेडकर चौक, बोर्ड ऑफिस चौराहा से शुरू होकर ज्योतिबा फुले चौक, 7 नंबर बस स्टॉप तक जाएगा।