समय पर घोषित हों 10वीं और 12वीं परीक्षा के रिजल्ट, सीएम ने दिए निर्देश

Updated on 04-04-2025 01:09 PM

भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के वार्षिक परिणाम समय पर घोषित हों। सभी स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए बिजली, पंखा, स्वच्छ व शीतल पेयजल और छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था की जाए।कोई भी शाला जर्जर हालत में न रहे। ऐसा माहौल बनाएं कि बच्चे खुशी-खुशी शिक्षा पाने स्कूल पहुंचे। कन्या छात्रावास में महिला अधिकारी की नियुक्ति, स्कूलों में मध्याह्न भोजन का प्रबंधन पर भी विशेष ध्यान दिया जाए।

यह निर्देश मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए दिए। इस दौरान बताया गया कि बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम मई के प्रथम सप्ताह में ही घोषित करने की तैयारी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर बच्चे की शिक्षा, चिकित्सा और पोषण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

तीन हजार करोड़ रुपये बढ़ाकर दिया बजट

स्कूली शिक्षा को बेहतरीन के लिए इस वर्ष तीन हजार करोड़ रुपये बढ़ाकर बजट दिया है, इसलिए कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। राष्ट्रीय शिक्षा नीति का पूरी तरह पालन करें। अन्य राज्यों में लागू नई शिक्षा नीति के माडल का अध्ययन कर कार्ययोजना तैयार की जाए। प्राइमरी स्कूल स्तर से ही बच्चों को आदर्श पारिवारिक मूल्यों की नैतिक शिक्षा देने पर विशेष जोर दिया जाए।

इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए विद्या भारती, गायत्री परिवार और आर्ट ऑफ लिविंग जैसी संस्थाओं को प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों से जोड़ा जाए। साथ ही शिक्षा से जुड़े सभी विभागों की समिति बनाकर शैक्षिक सुधार की कार्ययोजना तैयार की जाए।

ओपन बोर्ड के नवाचारों की जानकारी दी

जर्जर स्कूल भवनों की मरम्मत कार्य में स्थानीय पूर्व सांसद और पूर्व विधायक, समाजसेवी संस्थाओं, पूर्व छात्रों एवं सीएसआर फंड से भी सहयोग लिया जाए। उन्होंने विधानसभावार जर्जर स्कूल भवनों की जानकारी एकत्रित करने का निर्देश दिए ताकि विधायक निधि से भी सहयोग लेकर अधोसंरचना विकास के काम कराए जा सकें। इसके पहले राज्य ओपन बोर्ड द्वारा किए जा रहे नवाचारों के बारे में बैठक में जानकारी दी गई।

देश में आदर्श बनकर सामने आएं सांदीपनि स्कूल

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूलों में भोजन की उपलब्धता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। बोर्ड परीक्षा में शत-प्रतिशत परिणाम देने वाले स्कूलों को अपग्रेड किया जाए। सांदीपनि स्कूल देश में ऐसा आदर्श माडल बनकर सामने आने चाहिए, जहां पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को खेलकूद, कला-संस्कृति एवं छात्रों के समग्र विकास का प्रशिक्षण दिया जाए। इन स्कूलों के लिए बस संचालन में सभी नियमों का पालन हो और ड्राइवर-कंडक्टर के व्यवहार पर विशेष निगरानी रखी जाए।

तबादलों में पारदर्शिता रहे

मुख्यमंत्री शिक्षकों की भर्ती और अतिशेष शिक्षकों की नियुक्ति की जानकारी ली और कहा कि तबादला प्रक्रिया में पारदर्शिता रहे। इसमें लापरवाही करने वाले जिला शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। उज्जैन में शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक का रिक्त पद शीघ्र भरा जाए।

बच्चों के प्रवेश घटने का कारण नर्सरी का नहीं होना

बैठक में बताया गया कि प्रदेश में एक अप्रैल से स्कूल खुल चुके हैं और एडमिशन पोर्टल पर अब तक 15 लाख से अधिक विद्यार्थियों का पंजीयन हुआ है। मुख्यमंत्री ने पहली कक्षा में बच्चों के प्रवेश घटने का कारण पूछा तो स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने बताया कि नर्सरी में प्राइवेट स्कूलों में प्रवेश हो जाता है।

सरकारी स्कूलों में नर्सरी कक्षा भी शुरू करने की आवश्यकता है, क्योंकि एक बार कोई बच्चा प्राइवेट नर्सरी स्कूल में दाखिला ले लेता है, तो फिर उसका शासकीय स्कूल में लौटना मुश्किल हो जाता है। मुख्यमंत्री राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अंतर्गत प्राइमरी एजुकेशन को शीघ्र लागू करने का निर्देश दिए।

दो बार होगी परीक्षा

बोर्ड परीक्षाओं के प्रबंधन को लेकर अधिकारियों ने बैठक में बताया कि 266 संवेदनशील केंद्रों पर जैमर लगाकर मोबाइल के माध्यम से नकेल कसी गई। नकल और पेपर लीक जैसी घटनाएं रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों पर पहले से ज्यादा सतर्कता बरती गई।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत साल में दो बार परीक्षा आयोजित की जाएंगी, जिससे असफल होने वाले विद्यार्थियों को दोबारा परीक्षा देने का मौका मिलेगा और उनके रिजल्ट में सुधार आएगा, साल भी खराब होने से बचेगा। वर्ष के अंत में विद्यार्थियों को अंतिम परीक्षा की अंकसूची मिलेगी।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 09 April 2025
उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए स्वास्थ्य संस्थाओं में उपकरण की उपलब्धता और मानव…
 09 April 2025
जल संसाधन मंत्री श्री तुलसी राम सिलावट ने मंगलवार को नर्मदापुरम जिले के केसला विकासखंड के ग्राम पंचायत  तीखड  में झाड़  बीडा   उद्वहन  सिंचाई परियोजना के पंप हाउस क्रमांक 2…
 09 April 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि वर्ष 2025 को अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। प्रदेश में सहकारिता की पहुंच बढ़ाने और सतत विकास…
 09 April 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि ग्वालियर में तेजी से अनेक विकास कार्य मूर्तरूप ले रहे हैं। ग्वालियर से आगरा तक सिक्स लेन एक्सप्रेस-वे के निर्माण से ग्वालियर…
 09 April 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को वीडियो कान्फ्रेन्स द्वारा ग्वालियर संभाग के कमिश्नर, आईजी सहित वरिष्ठ अधिकारियों और कलेक्टर, एसपी अशोक नगर से चर्चा कर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी…
 09 April 2025
भोपाल कलेक्टोरेट में मंगलवार को हुई जनसुनवाई में यह पीड़ा लालघाटी के अर्जुन सिंह अहिरवार ने कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह को सुनाई। कहा कि बैरागढ़ में इलाज के दौरान 30…
 09 April 2025
5 लाख रुपए की रिश्वत लेने वाला फरार एएसआई पवन रघुवंशी 30 दिन बाद भी पकड़ा नहीं जा सका है। एसआईटी बनाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं।…
 09 April 2025
आम जनता और कांग्रेस के अल्टीमेटम के बीच मंगलवार को अंतत: ग्वालियर में विवेकानंद नीडम आरओबी का लोकार्पण हो गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में मंत्रालय स्थित अपने…
 09 April 2025
हरदा पटाखा फैक्टरी ब्लास्ट के पीड़ितों को भोपाल पुलिस ने जबरन बस से वापस हरदा भेज दिया। सीएम से मिलने के लिए पीड़ित करीब 150 किमी की यात्रा कर भोपाल…
Advt.