संपत्ति के मामले में भी मप्र के आईएएस अधिकारी ‘जमींदार’ से कम नहीं। मुख्य सचिव अनुराग जैन की प्रॉपर्टी मप्र के साथ उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ विवेक अग्रवाल के नाम 65 एकड़ कृषि भूमि के साथ दो मकान, एक फ्लैट और व्यावसायिक संपत्ति है तो सीनियर मनीष सिंह 102 एकड़ जमीन के साथ सबसे ज्यादा भूमि वाले आईएएस हैं। विवेक और सीनियर मनीष ने संयुक्त हिंदू परिवार (एचयूएफ) के नाम से कर्ता के रूप में अपनी संपत्ति बताई है। सीनियर मनीष ने प्रॉपर्टी डिटेल में टॉकीज, होटल भी बताया है।
यह जानकारी आईएएस अफसरों के अचल संपत्ति के ब्यौरे को टटोलने सामने आई है। यह ब्यौरा उन्होंने हाल ही में खत्म हुए वित्तीय वर्ष में दिया है। मप्र कैडर के आईएएस अफसरों की प्रॉपर्टी से भी बड़ी कमाई होती है। केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति में पदस्थ विवेक अग्रवाल के नाम 65 एकड़ कृषि भूमि है तो प्रॉपर्टी से कमाई भी सालाना 70 लाख तक हो जाती है। सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) संजय दुबे की प्रॉपर्टी भी 40 लाख रुपए सालाना आय देती है। वन विभाग के अपर मुख्य सचिव अशोक वर्णवाल 25 लाख कमाते हैं।
ऊर्जा विभाग के एसीएस नीरज मंडलोई साढ़े तीन लाख तक, एसीएस खेल एवं युवा कल्याण मनु श्रीवास्तव 6 लाख तो उच्च शिक्षा के एसीएस अनुपम राजन प्रॉपर्टी से 5 लाख रुपए तक कमाते हैं। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव संदीप यादव को प्रॉपर्टी से 90 हजार का लाभ होता है।
इसी तरह 1992 पंकज अग्रवाल, 1994 बैच की रश्मि अरुण शमी, मनीष रस्तोगी और 1995 बैच के सचिन सिन्हा के नाम पर कोई भी संपत्ति का जिक्र नहीं है।
हमने अचल संपत्ति को क्यों खंगाला...?
डीओपीटी की कार्मिक, लोकशिकायत, कानून और न्याय संबंधी स्थाई समिति की रिपोर्ट हाल ही संसद में पेश हुई। रिपोर्ट कहती है कि 2024 में देश के 91 आईएएस ने अचल संपत्ति का ब्यौरा पेश नहीं किया। समिति की सिफारिश है कि संपत्ति का ब्यौरा दाखिल न करने वाले अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
ब्यौरा न देने वालों में मप्र के ये अफसर भी...
मप्र के कुल कैडर में करीब 10 फीसदी आईएएस अफसरों ने संपत्ति का ब्यौरा नहीं दिया। इनमें अपर मुख्य सचिव व प्रमुख सचिव के अफसरों में वीएल कांताराव, नीलम शमी राव, अनिरुद्ध मुकर्जी, दीप्ति गौड़ मुकर्जी, उमाकांत उमराव, कैरोलिन खोंगवार देशमुख, ई-रमेश कुमार और नवनीत मोहन कोठारी आदि शामिल हैं।