नगरीय यातायात पुलिस भोपाल ने रामनवमी के अवसर पर 6 अप्रैल 2025 को शहर में आयोजित होने वाले अलग-अलग धार्मिक कार्यक्रमों के मद्देनजर एक विशेष एडवाइजरी जारी की है। इस दिन राम बारात, चुनरी यात्रा, कलश यात्रा, जवारे विसर्जन और भंडारे जैसे कार्यक्रम बड़े पैमाने पर शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में होंगे।
इन आयोजनों के चलते यातायात व्यवस्था में कई स्थानों पर आवश्यकतानुसार बदलाव किया जाएगा।
प्रमुख शोभा यात्रा और यातायात परिवर्तन
जवारे विसर्जन के लिए व्यवस्था
शाम 4:00 बजे से करवला घाट, कमलापति घाट, खटलापुरा, शीतलदास की बंगिया और शाहपुरा जैसे स्थानों पर जवारे विसर्जन की व्यवस्था की गई है।
यातायात पुलिस का अनुरोध
पुलिस ने स्पष्ट किया कि किसी भी मार्ग को पूरी तरह बंद नहीं किया जाएगा, लेकिन समय-समय पर जरूरत के अनुसार डायवर्शन लागू होंगे। आम जनता से अपील की गई है कि खासतौर पर शाम के समय वीआईपी रोड, हमीदिया रोड, पीरगेट, करोंद, कोलार रोड, हबीबगंज, 10 नंबर, माता मंदिर, न्यू मार्केट, लिली टॉकीज, तलैया जैसे क्षेत्रों में आवाजाही के दौरान पुलिस के दिशा-निर्देशों का पालन करें।
इससे यातायात सुगम रहेगा और असुविधा से बचा जा सकेगा।