वहीं बात करें सीएसके और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबले की तो मैच में रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली सीएसके को हार का सामना करना पड़ा। मुकाबले में पंजाब किंग्स की तरफ से प्रियांश आर्य ने धमाकेदार खेल का प्रदर्शन किया था, जिससे पंजाब ने निर्धारित 20 ओवर के खेल में 219 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में सीएसके 20 ओवर में 201 रन ही बना पाई। इस तरह पंजाब ने 18 रन से मैच जीत लिया।