वहीं बात करें मुकाबले की तो पंजाब और केकेआर की यह टक्कर न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में हुआ था। इस मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम ने सिर्फ 111 रन के स्कोर पर सिमट गई थी। इसके जवाब में केकेआर की हालत भी खराब रही। चहल की कहर बरपाती गेंदबाजी के आगे केकेआर की पूरी टीम 15.1 ओवर में 95 रन के स्कोर पर सिमट गई।