पहले ड्रायर और अब ये नया गिफ्ट... पीएसएल ने तो हद ही कर दी, ऐसे करोगे आईपीएल की बराबरी?
Updated on
18-04-2025 02:19 PM
नई दिल्ली:पाकिस्तान सुपर लीग में आए दिन एक से एक बड़े कारनामे हो रहे हैं। इस लीग में बहुत सी ऐसी चीजें देखने को मिलती हैं, जिसके चलते इस लीग का मजाक उड़ता है। कुछ ही दिन पहले पीएसएल में जेम्स विंस को गिफ्ट के तौर पर एक हेयर ड्रायर दिया गया था। अब इस लीग में एक और अनोखा अवॉर्ड एक खिलाड़ी को दिया गया है।
पहले ड्रायर अब ट्रिमर
पाकिस्तान सुपर लीग 2025 में कराची किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले हसन अली को एक खास तोहफा मिला। उन्हें एक ट्रिमर दिया गया है। कराची किंग्स ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया। इसमें टीम के सपोर्ट स्टाफ के एक सदस्य हसन को यह पुरस्कार देते हुए दिख रहे हैं।
मैच में हारी कराची किंग्स
हालांकि, कराची किंग्स यह मैच 65 रनों से हार गई। लेकिन हसन ने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट लिए। इस प्रदर्शन से उन्होंने सबका दिल जीत लिया। इससे पहले, जेम्स विंस को पेशावर जाल्मी के खिलाफ प्रदर्शन के लिए हेयर ड्रायर मिला था। यह पुरस्कार भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। कराची किंग्स ने हसन अली को 'टॉप परफॉर्मर ऑफ़ द मैच' का अवार्ड दिया। यह अवार्ड उन्हें सर्फ एक्सेल की तरफ से दिया गया।
इस मैच के बाद हसन अली ने कहा, 'हमने शुरुआती विकेट खो दिए, साझेदारी नहीं बना पाए और दबाव बढ़ता गया। सुधार के लिए आलोचना ठीक है, लेकिन जब परिवारों को निशाना बनाया जाता है, तो इसका असर सभी पर पड़ता है। मैं समझता हूं कि सार्वजनिक शख्सियतों के तौर पर हम हमेशा जांच के दायरे में रहते हैं। हमारा काम प्रदर्शन के साथ जवाब देना है।'
आईपीएल से होती है तुलना
पीएसएल अपने अजीबोगरीब तोहफों के चलते जमकर बदनाम हो रहा है। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के ही फैन इस लीग का मजाक उड़ा रहे हैं। एक तरफ जहां आईपीएल में खिलाड़ियों को इनामों के नाम पर लाखों रुपये रोज मिलते हैं, वहीं पीएसएल का हाल बेहाल है। आईपीएल को रोज दुनियाभर करोड़ों लोग देखते हैं, वहीं पीएसएल को देखने के लिए स्टेडियम में दर्शक तक मौजूद नहीं होते।
मुंबई: मुंबई इंडियंस ने गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर शानदार जीत दर्ज की। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम सिर्फ 162 रन बना पाई। जवाब में मुंबई…
नई दिल्ली: आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस को कुछ ही मैच पहले एक बड़ा झटका लगा था। गुजरात के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स फील्डिंग के दौरान अचानक चोटिल हो गए थे। इसके बाद फिलिप्स…
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) जल्द ही भारतीय टीम के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी करने वाला है। इसमें कुछ नए चेहरे शामिल हो सकते हैं। अभिषेक शर्मा, नीतीश रेड्डी और हर्षित राणा…
बेंगलुरु: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को अगर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के वर्तमान सत्र में अपने घरेलू मैदान पर पहली जीत दर्ज करनी है तो उसके बल्लेबाजों को शुक्रवार को यहां होने वाले…
मुंबई: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ विध्वंसक, लेकिन छोटी पारी खेलने के बद रोहित शर्मा छा गए हैं। इस बीच दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मार्क बाउचर का मानना है कि खराब फॉर्म…
नई दिल्ली: कप्तान श्रेयस अय्यर की अगुवाई में पंजाब किंग्स की टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 31वें मैच में कमाल कर दिया। पंजाब ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ सिर्फ…
नई दिल्ली: युजवेंद्र चहल की फिरकी के कमाल से पंजाब किंग्स ने लो स्कोरिंग मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स को 16 रन से धो डाला। पंजाब किंग्स के लिए चहल ने धमाकेदार…