ईशा और अविनाश ने उड़ाया चाहत पांडे की मम्मी का मजाक तो भड़के यूजर्स, बोले- थोड़ी शर्म कर लो
Updated on
03-01-2025 06:23 PM
'बिग बॉस 18' अब फिनाले की ओर बढ़ रहा है और हर एपिसोड में जबरदस्त रोमांच देखने को मिल रहा है। लेकिन हाल ही के एपिसोड में जब कंटेस्टेंट्स के घरवालों ने एंट्री ली, तो अलग ही माहौल देखने को मिला। विवियन डीसेना की पत्नी नूरन अली से लेकर अविनाश और ईशा की मॉम और करणवीर मेहरा की बहन बिग बॉस के घर में पहुंचीं। लेकिन चाहत पांडे की मम्मी ने पूरा मजमा ही लूट लिया। उन्होंने घर में जाते ही अविनाश, ईशा और रजत दलाल को धो दिया। चाहत पांडे की मम्मी ने जिस तरह से अविनाश को लताड़ा और बेटी चाहत की भी गलतियां गिनाई, उसने यूजर्स का दिल जीत लिया। चाहत की मम्मी ने अविनाश को 'वुमनाइजर' तक कहा, जिस पर सोशल मीडिया भी बंट गया।