इस साल की सबसे बड़ी डिजास्टर फिल्म जिसमें दो-दो सुपरस्टार, फिल्म को हुआ 250 करोड़ का नुकसान, डायरेक्टर पर केस
Updated on
30-12-2024 03:02 PM
साल 2024 को खत्म होने में अब महज कुछ घंटे और बचे हैं। इस साल सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म 'पुष्पा 2' ने खूब बाजी मारी है। इस साल रिलीज हुई फिल्मों की बात करें भारत की फिल्मों ने कुल मिलाकर वर्ल्डवाइड 9708 करोड़ से अधिक की कमाई की है। वहीं हिन्दी नेट कलेक्शन की बात करें तो इस साल कुल कमाई 3898 करोड़ से अधिक की हुई। यहां हम बात करने जा रहे हैं इस साल की सबसे बड़ी डिजास्टर फिल्म की, जिसमे दो सुपरस्टार थे, लेकिन फिल्म को सबसे भारी धक्का लगा।