ट्रंप के टैरिफ से पहले उछला शेयर मार्केट, सेंसेक्स 400 अंक ऊपर, बाजार खुलते ही रॉकेट बना टाटा का शेयर
Updated on
02-04-2025 12:56 PM
नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज भारत समेत कई देशों के खिलाफ टैरिफ की घोषणा करने वाले हैं। उससे पहले घरेलू शेयर बाजार में तेजी देखी जा रही है। सेंसेक्स और निफ्टी50 दोनों ही तेजी के साथ खुले। IT और बैंकिंग शेयरों में हुई बढ़त के कारण बाजार में उछाल आया। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 400 अंक और निफ्टी50 इंडेक्स 100 अंक से अधिक चढ़ गए। इस बीच टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का शेयर बाजार खुलते ही 8 फीसदी उछल गया। Goldman Sachs ने इसे अपग्रेड करके खरीदने की सलाह दी है और इसका टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1,200 रुपये कर दिया। इससे कंपनी का शेयर 8 फीसदी से अधिक चढ़कर 1073.55 रुपये तक पहुंच गया। सुबह 10.10 बजे बीएसई सेंसेक्स 305 अंक यानी 0.40% बढ़कर 76,329.71 पर था। वहीं, निफ्टी 58 अंक यानी 0.25% बढ़कर 23,223 अंक पर कारोबार कर रहा था।