महंगाई काबू में
भारत की खुदरा महंगाई की दर, जिसे उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) द्वारा मापा जाता है, फरवरी में 3.61% तक गिर गई। यह जनवरी में 4.26% थी। यह सात महीनों में पहली बार RBI के 4% के लक्ष्य से नीचे आई और रॉयटर्स के सर्वेक्षण में 3.98% के अनुमान से भी कम थी। अर्थशास्त्रियों का मानना है कि मार्च में भी महंगाई RBI के अनुमान से कम रहेगी।