बिजनेस पहले, दोस्ती बाद में... चीन को लेकर क्या ट्रंप और मस्क के बीच खिंच जाएंगी तलवारें?
Updated on
08-04-2025 04:49 PM
नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ से उनके खास दोस्त एलन मस्क कुछ परेशान नजर आ रहे हैं। सबसे ज्यादा परेशानी चीन पर लगाए टैरिफ को लेकर दिखाई दे रही है। टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने ट्रंप से टैरिफ हटाने की गुहार लगाई है। एक रिपोर्ट के अनुसार, मस्क ने खुद ट्रंप से बात करके ये अपील की है।
खबर है कि एलन मस्क चाहते हैं कि ट्रंप सरकार की ओर से लगाए गए टैरिफ हटा दिए जाएं। मस्क का मानना है कि ये टैरिफ टेस्ला के बिजनेस को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इसलिए उन्होंने सीधे ट्रंप से बात करके इस मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा, 'टैरिफ हटा दीजिए, इससे फायदा होगा।'
ट्रंप को समझाने की कोशिश
एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप से मिलकर नए टैरिफ को वापस लेने की अपील की है। 'द वाशिंगटन पोस्ट' ने इस बारे में खबर दी है। चीन से आने वाले सामान पर 50% टैरिफ लगाने की योजना है। इस पर मस्क ने सोशल मीडिया पर अपनी राय रखी और सीधे राष्ट्रपति को भी समझाने की कोशिश की।
मामले की जानकारी रखने वाले दो लोगों ने बताया कि मस्क ने ट्रंप से बात की थी। लेकिन उनकी कोशिश सफल नहीं हो पाई। ट्रंप कुछ बातचीत के लिए तैयार थे, लेकिन उन्होंने टैरिफ लगाने की अपनी योजना को जारी रखा। उन्होंने पहले ही 34% टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी थी।
पहले भी हुआ है विवाद
यह पहली बार नहीं है जब मस्क और ट्रंप के बीच व्यापार को लेकर विवाद हुआ है। साल 2020 में, टेस्ला ने ट्रंप प्रशासन के पहले लगाए गए टैरिफ को चुनौती दी थी। शुरुआत में मस्क ने इस कदम का समर्थन किया था, लेकिन बाद में उन्होंने इस पर नकारात्मक प्रतिक्रिया दी।
खबरों के अनुसार, उन्होंने इस फैसले के बाद अपने कर्मचारियों को डांटा था। इस मुकदमे के कारण मस्क की आलोचना हुई थी। लोगों ने कहा था कि मस्क चीन के साथ मिलकर ट्रंप की 'अमेरिका फर्स्ट' नीति को कमजोर कर रहे हैं।
नई दिल्ली: प्रमुख ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने भारतीय शेयर बाजार को लेकर अपना नजरिया जारी किया है। फर्म ने दिसंबर 2025 के लिए बीएसई सेंसेक्स का टारगेट घटा दिया है। हालांकि, उसका…
नई दिल्ली: स्थानीय शेयर बाजार में मंगलवार लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में जोरदार तेजी आई थी। बीएसई सेंसेक्स 1,578 अंक उछल गया था, जबकि निफ्टी 500 अंक के फायदे में…
नई दिल्ली: डिजिटल पेमेंट करने वाली बड़ी कंपनी फोनपे (PhonePe) ने एक नया फीचर शुरू किया है। इसका नाम है यूपीआई सर्कल (UPI Circle) है। इससे लोग अपने परिवार और भरोसेमंद लोगों के लिए…
नई दिल्ली: देश में पहली बार चलती ट्रेन में एटीएम लगाया गया है। इसका ट्रायल सफल रहा। यह एटीएम नासिक के मनमाड और मुंबई के बीच चलने वाली पंचवटी एक्सप्रेस के एक AC…
आज की तेज रफ्तार जिंदगी में हम वंदे भारत, राजधानी एक्सप्रेस और शताब्दी एक्सप्रेस की तरफ देखते हैं। लेकिन भारत में जब पहली रेलगाड़ी चली थी तो उस समय 14 डिब्बे…
नई दिल्ली: कश्मीर में दौड़ने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के लिए लोगों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा। यह ट्रेन कटरा से कश्मीर पर चलनी प्रस्तावित है। इस ट्रेन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को…
मुंबई: शेयर बाजार में जितनी गिरावट और मंदी आनी थी, आ चुकी है। अब नया बुल मार्केट यानी तेजी का दौर शुरू होगा। बीच-बीच में कुछ झटकें आएंगे, लेकिन अनुमान…