भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते की पहली किश्त पर बातचीत सितंबर-अक्टूबर तक पूरी होने की उम्मीद है। लेकिन अधिकारियों का कहना है कि बातचीत इससे पहले भी खत्म हो सकती है। BTA के लिए अलग-अलग ग्रुप इस हफ्ते वर्चुअल मीटिंग शुरू करेंगे। दोनों देशों ने समझौते के नियमों और शर्तों को भी तय कर लिया है।
वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त सचिव राजेश अग्रवाल ने कहा, 'हमें उम्मीद है कि हम मई के दूसरे भाग में आमने-सामने बैठकर बातचीत शुरू कर देंगे। इसलिए, BTA और इसकी बातचीत के मामले में हम समय पर हैं।'
वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त सचिव राजेश अग्रवाल ने कहा, 'हमें उम्मीद है कि हम मई के दूसरे भाग में आमने-सामने बैठकर बातचीत शुरू कर देंगे। इसलिए, BTA और इसकी बातचीत के मामले में हम समय पर हैं।'