अमेरिका, चीन, जर्मनी, जापान, भारत... कोई नहीं है टक्कर में, यूरोप के इस 'छोटू' देश में हैं सबसे ज्यादा मिलियनेयर
Updated on
08-04-2025 04:48 PM
नई दिल्ली: भारत दुनिया की पांचवीं बड़ी इकॉनमी और आबादी के हिसाब से सबसे बड़ा देश है। लेकिन देश में केवल 0.1 फीसदी आबादी के बाद 10 लाख डॉलर यानी 8.6 करोड़ रुपये से ज्यादा पैसा है। आबादी के प्रतिशत के हिसाब से देखें को दुनिया में सबसे ज्यादा मिलियनेयर स्विट्जरलैंड में रहते हैं। यूरोप का प्लेग्राउंड कहे जाने वाले इस देश में 15.6 फीसदी वयस्क आबादी की नेटवर्थ 10 लाख डॉलर से ज्यादा है। इस देश की आबादी करीब 89 लाख और एरिया 41,285 वर्ग किमी है। स्विट्जरलैंड की जीडीपी प्रति व्यक्ति करीब एक लाख डॉलर है और यह दुनिया के टॉप अमीर देशों में शुमार है।
स्विट्जरलैंड के बाद आबादी के परसेंटेज के रूप में सबसे ज्यादा मिलियनेयर हॉन्ग कॉन्ग में रहते हैं। इस देश की 9.9 फीसदी वयस्क आबादी मिलियनेयर है। इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया तीसरे नंबर पर है। वहां 9.4 फीसदी आबादी मिलियनेयर है। इसके बाद अमेरिका का नंबर है। दुनिया की सबसे बड़ी इकॉनमी वाले इस देश में 9 फीसदी लोगों के पास एक मिलियन डॉलर से ज्यादा पैसा है। इसके बाद नीदरलैंड (8.6%), नॉर्वे (8.2%), डेनमार्क (8%), न्यूजीलैंड (7%), सिंगापुर (6.7%), कनाडा (6.7%), स्वीडन (5.9%), बेल्जियम (5.9%) और फ्रांस (5.6%) का नंबर है।
भारत का हाल
आयरलैंड में मिलियनेयर आबादी की संख्या 4.6%, ताइवान में 3.9%, जर्मनी में 3.9%, कुवैत में 3.2%, स्पेन में 3%, इजरायल में 3%, साउथ कोरिया में 2.9%, इटली में 2.7%, यूएई में 2.7%, जापान में 2.6%, पुर्तगाल में 2%, सऊदी अरब में 1.4%, कतर में 1.2%, चीन में 0.6%, कजाकस्तान में 0.5%,मेक्सिको में 0.4%, रूस में 0.4%, ब्राजील में 0.3%, रोमानिया में 0.3%, पोलैंड में 0.3%, साउथ अफ्रीका में 0.2%, इंडोनेशिया, अर्जेंटीना, तुर्की, कोलंबिया और भारत में 0.1 फीसदी मिलियनेयर रहते हैं। पाकिस्तान में ऐसे लोगों की आबादी जीरो है।
नई दिल्ली: प्रमुख ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने भारतीय शेयर बाजार को लेकर अपना नजरिया जारी किया है। फर्म ने दिसंबर 2025 के लिए बीएसई सेंसेक्स का टारगेट घटा दिया है। हालांकि, उसका…
नई दिल्ली: स्थानीय शेयर बाजार में मंगलवार लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में जोरदार तेजी आई थी। बीएसई सेंसेक्स 1,578 अंक उछल गया था, जबकि निफ्टी 500 अंक के फायदे में…
नई दिल्ली: डिजिटल पेमेंट करने वाली बड़ी कंपनी फोनपे (PhonePe) ने एक नया फीचर शुरू किया है। इसका नाम है यूपीआई सर्कल (UPI Circle) है। इससे लोग अपने परिवार और भरोसेमंद लोगों के लिए…
नई दिल्ली: देश में पहली बार चलती ट्रेन में एटीएम लगाया गया है। इसका ट्रायल सफल रहा। यह एटीएम नासिक के मनमाड और मुंबई के बीच चलने वाली पंचवटी एक्सप्रेस के एक AC…
आज की तेज रफ्तार जिंदगी में हम वंदे भारत, राजधानी एक्सप्रेस और शताब्दी एक्सप्रेस की तरफ देखते हैं। लेकिन भारत में जब पहली रेलगाड़ी चली थी तो उस समय 14 डिब्बे…
नई दिल्ली: कश्मीर में दौड़ने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के लिए लोगों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा। यह ट्रेन कटरा से कश्मीर पर चलनी प्रस्तावित है। इस ट्रेन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को…
मुंबई: शेयर बाजार में जितनी गिरावट और मंदी आनी थी, आ चुकी है। अब नया बुल मार्केट यानी तेजी का दौर शुरू होगा। बीच-बीच में कुछ झटकें आएंगे, लेकिन अनुमान…