कलेक्टर ने निराकरण के दिए निर्देश,जनदर्शन में 106 आवेदन प्राप्त हुए

Updated on 31-12-2024 01:12 PM

दुर्ग । कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में पहुंचे जनसामान्य लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने जनदर्शन में पहुंचे सभी लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और समुचित समाधान एवं निराकरण करने संबंधित विभागों को शीघ्र कार्यवाही कर आवश्यक पहल करने को कहा।

जनदर्शन में अवैध कब्जा, आवासीय पट्टा, प्रधानमंत्री आवास, भूमि सीमांकन कराने, रोजगार दिलाने, आर्थिक सहायता राशि दिलाने सहित विभिन्न मांगों एवं समस्याओं से संबंधित आज 106 आवेदन प्राप्त हुए। बजरंग नगर दुर्ग निवासियों ने गैस एजेंसी के विरूद्ध कार्यवाही करने मांग की। उन्होंने बताया कि गरीबी रेखा से जीवन यापन करने वाले हम मजदूर रोजी मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। हमारे नाम से गरीबी रेखा राशन कार्ड बना हुआ है।

शासन की योजना के अंतर्गत उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन के लिए 2018 में आवेदन किया गया था। अपने नाम का गैस सिलेण्डर लेने गोल्डन गैस एजेंसी पद्मनाभपुर में गए तो वहां के.वाय.सी. नही हुआ है, कहकर लगभग तीन वर्षो से घुमाया जा रहा है, जबकि मेेरे नाम से गैस सिलेण्डर प्रतिमाह उठाया जा रहा है, जो कि मेरे नाम से जारी दिखा रहा है। इसी प्रकार अन्य महिलाओं को भी गैस सिलेण्डर के लिए घुमाया जा रहा है। इस पर कलेक्टर खाद्य नियंत्रण अधिकारी को परीक्षण कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

ग्राम औंरी निवासी ने विकलांग पेंशन प्रदान करने आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि 50 प्रतिशत विकलांग होने के कारण जीवन यापन हेतु शारीरिक एवं आर्थिक रूप से सक्षम नही है। वर्तमान में किसी भी प्रकार का पेंशन प्राप्त नही होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कलेक्टर ने परीक्षण कर नियमानुसार कार्यवाही करने को कहा। ग्राम मोहलई के गोविंद गोपालन केन्द्र ने नाली का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराने आवेदन दिया। सड़क निर्माण के दौरान नाली निर्माण किया जा रहा था।

गौशाला के सामने लगभग 200 फुट नाली का निर्माण संबंधित विभाग द्वारा कतिपय कारणों से नाली निर्माण नही किया गया। इस संबंध में संबंधित विभाग को आवेदन दिया गया था। गौशाला के प्रदूषित जल का निष्कासन खाली प्लाट में किया जाता है, चूंकि पीछे प्लाट में भवन निर्माण हो जाने के कारण निष्कासन के लिए समस्या उत्पन्न हो रहा है। इस पर कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग को वस्तुस्थिति का जायजा लेकर त्वरित कार्यवाही करने को कहा। इस अवसर पर एडीएम अरविंद एक्का, अपर कलेक्टर श्रीमती लता उर्वशा, संयुक्त कलेक्टर विरेन्द्र सिंह सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 03 January 2025
महासमुंद।  कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देश पर मेसर्स करणी कृपा प्राइवेट लिमिटेड कौवाझर में आज हुई दुर्घटना की जांच हेतु श्रम पदाधिकारी डी.एन. पात्र एवं सहायक संचालक औद्योगिक स्वास्थ्य एवं…
 03 January 2025
नारायणपुर। कलेक्टर बिपिन मांझी ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन वेयरहाउस मासिक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण करते हुए वोटिंग मशीन की रखरखाव संबंधी जानकारी ली तथा उपस्थित कर्मचारियों को…
 03 January 2025
नारायणपुर। नारायणपुर न्यायालय में पदस्थ हरेंद्र सिंह नाग अपर सत्र न्यायाधीश नारायणपुर का जेपी देवांगन अधिवक्ता के द्वारा पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मान किया गया। कुमारी प्रतिभा मरकाम मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नारायणपुर…
 03 January 2025
रायपुर।  राजधानी रायपुर स्थित नंदनवन जंगल सफारी नए वर्ष में लोगों के लिए रोमांच भरा पल लेकर आया। नववर्ष के जश्न में नंदनवन जंगल सफारी ने 5 हजार 762 पर्यटकों का…
 03 January 2025
नारायणपुर । राज्य सरकार द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के स्थानांतरण आदेश के तहत नारायणपुर जिले के कलेक्टर बिपिन मांझी को सचिव, लोक आयोग के पद पर पदस्थ किया गया…
 03 January 2025
रायपुर। अंधश्रद्ध निर्मूलन एवं वैज्ञानिक चेतना पर त्रिदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय  सेमीनार पुणे में आयोजित किया गया। 27 दिसंबर से लेकर 29 दिसंबर के आयोजन में देश विदेश से विद्वान सम्मिलित हुए। छत्तीसगढ़…
 03 January 2025
रायपुर। विगत दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा मंत्रालय के सभी विभागों के सचिवों और विभागों के विभागाध्यक्षों की बैठ़क लेकर मुख्यमंत्री साय ने शासकीय कामकाज में पारदर्शिता और कसावट…
 03 January 2025
बिलासपुर। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के द्वारा अपराधों मे त्वरित और सख्त वैधानिक कार्यवाही करने हिदायत दिया गया है। थाना कोटा में प्रार्थिया ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 2.01.2025 को…
 03 January 2025
रायपुर। उतर रेलवे के जम्मू तवी स्टेशन में यार्ड रिमॉडलिंग एवं अन्य संरक्षा संबंधित कार्य हेतु पावर ब्लॉक लिया जायेगा । जिसके फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबन्धित निम्न…
Advt.