सिंगापुर गए बोर्ड परीक्षा के टॉपर देने वाले स्कूलों के प्राचार्य, लौटकर दूसरों को सिखाएंगे

Updated on 06-01-2025 12:05 PM

 भोपाल। स्टार्स परियोजना (स्ट्रेंथनिंग टीचिंग-लर्निंग एण्ड रिजल्टस फार स्टेट्स प्रोजेक्ट) के तहत प्रदेश के शिक्षकों और शिक्षा विभाग के अफसरों का 68 सदस्यीय दल रविवार को सिंगापुर रवाना हो गया। इसमें उन स्कूलों के प्राचार्य भी शामिल हैं जिन्होंने मध्य प्रदेश बोर्ड की पिछली परीक्षा में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम दिया था। इसमें शिक्षा प्रशिक्षण संस्थानों और प्राथमिक-उच्च प्राथमिक स्कूलों के प्रधानाध्यापक भी शामिल हैं।

मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने वर्चुअल माध्यम से जुड़कर इस दल को अपनी शुभकामना दी। राजधानी के उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित समारोह को वीडियो कान्फ्रेंसिंग से संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश को शिक्षा के मामले में देश का एक माडल एजुकेशन स्टेट बनाना है। इसमें शिक्षकों की बड़ी अहम भूमिका है।

सिंगापुर भ्रमण के लिए चयनित शिक्षक इस अवसर को भलीभांति समझें, पढ़ाने की नई-नई तकनीकें सीखें और लौटकर प्रदेश के विद्यार्थियों को उन तकनीकों का लाभ दिलाएं।

स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने विदेश यात्रा दल की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में लोक शिक्षण संचालनालय की प्रभारी आयुक्त मनीषा सेंतिया,राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक हरजिंदर सिंह सहित स्कूल शिक्षा विभाग के तमाम अधिकारी उपस्थित थे।

विदेश यात्रा वाले शिक्षक बनेंगे मास्टर ट्रेनर

स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि विदेश यात्रा के लिए चयनित सभी शिक्षक हमारे प्रदेश के मास्टर ट्रेनर्स बनेंगे। हम इनकी विशेषज्ञताओं और विशेषताओं दोनों का भरपूर इस्तेमाल राज्य के शैक्षणिक परिदृश्य के विकास में करेंगे। उन्होंने विदेश यात्रा पर जा रहे प्राचार्यो से कहा कि वे कम समय में ज्यादा सीखने का प्रयास करें, क्योंकि प्रदेश के विद्यार्थियों का भविष्य शिक्षकों के हाथों में ही है।

कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव डा. संजय गोयल ने प्रतिभागियों को उनकी शैक्षणिक यात्रा के उद्देश्यों और महत्व के बारे में बताकर इस परियोजना के लक्ष्यों को रेखांकित किया।

क्या है स्टार्स परियोजना

स्टार्स परियोजना विश्व बैंक की मदद से संचालित केंद्र सरकार का कार्यक्रम है। इस परियोजना में कुल छह राज्यों को शामिल किया गया है, जिसमें मध्य प्रदेश भी एक है। इसके तहत चयनित शिक्षकों को वैश्विक शिक्षा प्रणाली, शिक्षा की गुणवत्ता और तकनीकी उन्नति देखने के लिए विदेश भेजा जाता है।

इस बार उन्हें प्रिंसिपल्स एकेडमी, सिंगापुर में चार दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। सिंगापुर अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थी मूल्यांकन कार्यक्रम "पीसा-2024" के अनुसार विश्व में पहले स्थान पर है। पहला प्रशिक्षण दल छह से 12 जनवरी तक वहां रहेगा।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 08 January 2025
सड़क पर अतिक्रमण कर लगाए सब्जी के ठेले हटाने पहुंचे नगर निगम के अमले पर कब्जेधारियों ने हमला कर दिया। इनमें शामिल महिलाओं ने निगम की महिला कर्मचारी के बाल…
 08 January 2025
अब पुलिसकर्मियों को नाश्ता और भोजन के लिए रेस्टोरेंट या होटलों में नहीं जाना पड़ेगा। बटालियन और जिला मुख्यालयों में पुलिस वेलफेयर की मदद से रियायती दरों पर भोजन और…
 08 January 2025
सागर में बीड़ी और कंस्ट्रक्शन कारोबारी राजेश केशरवानी और बंडा से बीजेपी के पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर के ठिकानों पर की गई छापेमारी में आयकर विभाग ने करीब डेढ़…
 08 January 2025
13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ को लेकर रेलवे ने भी यात्रियों का ख्याल रखा है। रेलवे कुंभ जाने वाले मध्य प्रदेश के यात्रियों की…
 08 January 2025
मध्यप्रदेश के युवाओं को अब सरकार सेना, पुलिस और पैरा मिलिट्री की ट्रेनिंग भी देगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को भोपाल में PARTH स्कीम यानी, पुलिस आर्मी रिक्रूटमेंट ट्रेनिंग…
 08 January 2025
मध्य प्रदेश में प्राइवेट स्कूलों के मान्यता नियमों में बदलाव को लेकर अब स्कूल संचालक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के बंगले का घेराव करेंगे।10 जनवरी को होने वाले…
 08 January 2025
कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं को फिल्म दिखाएंगे। 13 जनवरी को विधानसभा के मानसरोवर सभागार में फिल्म "जंगल सत्याग्रह" का प्रीमियर…
 08 January 2025
 भोपाल। प्रदेश में लाड़ली बहना को प्रधानमंत्री आवास योजना में प्राथमिकता मिलेगी। नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 में इसे शामिल करके प्रस्ताव तैयार किया है, जिसे…
 08 January 2025
 भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने युवा, गरीब, किसान और महिला चार जातियां बताई थीं। इन पर आधारित मिशन मध्य प्रदेश में लागू किए जाने हैं। इसकी शुरुआत 12 जनवरी को स्वामी…
Advt.