भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-6 तक जाना रेल यात्रियों के लिए परेशानी भरा हो गया है। करीब 100 मीटर से ज्यादा तो लोगों को सामान लेकर पैदल चलना पड़ रहा है। निजी वाहनों से आने वालों को तो 500 मीटर से ज्यादा पैदल चलना पड़ रहा है। असल में रेलवे ने अल्पना तिराहे से लोगों को पैदल जाने का रास्ता दिया है।
यहां से किसी भी वाहन को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा। यहां पर बैठे कर्मचारी यात्रियों को निजी वाहन लेकर जाने से रोक देते हैं। इसके उलट ई-रिक्शा और ऑटो रिक्शा को अंदर कैंपस में पार्किंग दी गई है। यह यात्रियों के स्टेशन से निकलने के बाद उनके पीछे पड़ जाते हैं और ऑटो में चलने के लिए मजबूर करने लगते हैं।
इससे यात्रियों को परेशानी हो रही है। रास्ता बंद करने को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने कई बार आपत्ति जताई है। कोई वैकल्पिक रास्ता नहीं दिए जाने से महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
नादरा बस स्टैंड से आने वाला रास्ता भी बंद प्लेटफॉर्म नंबर-6 के सामने दुकानें हटाने के पहले स्टेशन पर अल्पना तिराहे से आने और जाने वाले दोनों रास्ते बंद कर दिए थे। इसके बाद से ही यह रास्ते बंद है। इतना ही नहीं नादरा बस स्टैंड से स्टेशन तक आने वाला रास्ता भी बंद है। इससे लोगों को परेशानी हो रही है। यहां पर 50 हजार से ज्यादा यात्रियों का आना-जाना होता है।
मेट्रो एमडी भी शहर में कम से कम रास्ते बंद करने के निर्देश दे चुके मेट्रो के दौरान शहर में कई जगहों के रास्ते बंद किए गए हैं। इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस के साथ विवाद की स्थिति भी बनी। इसी के चलते एक महीने पहले मेट्रो एमडी ने सभी रूट का निरीक्षण कर अधिकारियों को कम से कम रास्ते बंद करने के निर्देश दिए थे। इतना ही नहीं, उन्होंने कहा था कि बहुत जरूरी होने पर ही रास्ता बंद करें। इसकी सूचना भी पहले से ट्रैफिक पुलिस के माध्यम से सार्वजनिक करें।
मेट्रो कंपनी ने कहा- जल्द ही खोला जाएगा रास्ता मेट्रो कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर कार्य किया जा रहा है। जल्द ही एक अतिरिक्त मार्ग खोलेंगे।
अनधिकृत पार्किंग हटवाएंगे प्लेटफार्म नंबर 6 पर जाम की समस्या जानकारी में आई है। हमने संबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है। सीआरपीएफ को अनधिकृत पार्किंग को हटाने के लिए कहेंगे।
-नवल अग्रवाल, पीआरओ रेलवे